Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

ये पांच इतना क्यों याद आ रहे हैं आज?

विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और हार्दि क-बुमराह की गेंदबाज़ी से अलग इस मैच में भारतीय टीम की फ़ील्डिंग, ख़ास तौर पर विकेट के पीछे कैचिंग ने काफ़ी निगाहें खींचीं. अक्सर ऐसा होता है कि गेंदबाज़ अच्छी गेंद डाले, बल्ले का किनारा भी लगे, लेकिन कैच टपका दी जाएं. इससे ना केवल बॉलर बल्कि पूरी टीम का हौसला जाता रहता है. लेकिन टीम इंडिया ने नॉटिंघम टेस्ट में इस मामले में कोई चूक नहीं की. बल्ले का किनारा लेकर पीछे जाने वाली गेंदों को विकेटकीपर और फ़ील्डरों ने लपकने में ज़रा ग़लती नहीं की. यूं तो पूरे मैच में कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो पूरी भारतीय टीम की फ़ील्डिंग अच्छी रही, लेकिन ख़ास तौर से विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्लिप में खड़े के एल राहुल की तारीफ़ करनी होगी. पंत ने पहली पारी में पांच कैच लपके जिनमें से कुछ वाक़ई मुश्किल थे. इसके अलावा राहुल ने दोनों पारियों में मिलाकर छह कैच पकड़े. भारत की राही सरनोबत ने शूटिंग में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है. एशियाई खेलों में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली वो पहली महिला खिलाड़ी हैं. जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में राही ने 25 मीटर

《八百万》系列播客:第五集 垃圾焚烧——中国解决塑料问题的“快招”

国正着力解决其严重的垃圾危机。据世界银行报道,中国目前每年需处理2亿吨的垃圾。垃圾填埋场堆积如山,给周围社区造成了 负担。为解 决该问题,中国正建造垃圾焚烧发电厂,其数量比全世界其他地区加起来都多。但是垃圾焚烧真的是解决问题的正确方式吗?欢迎收听《八百万》系列播客节目。每年流入海洋环境的塑料垃圾有800万吨,在应对这一全球挑战的过程中,中国又发挥着怎样的作用呢?本节目将围绕这个问题展开讨论。《八百万》博客由可持续发展亚洲组织,及其合作伙伴中外对话和艾雅录音室共同出品。网购和外卖等新消费模式使得我们对塑料的需求逐渐增加。 毛达: 是遭遇了空前的危机… 旁白 :当下我们正面临空前的危机。 【音乐】 龙美诗 :中国正着力解决其严重的垃 圾危机。根据世界 银行的数据,中国目前每年要处理2亿吨的垃圾。 詹妮弗: 你可能对这些数据没有什么感觉[…]为了让您有一个直观的感受,2亿吨垃圾可以填满吉萨25个金字塔。 龙美诗 :您刚才听到的这位是詹妮弗·特纳,伍德罗·威尔逊中心中国环境论坛主任。 詹妮弗: 未来五年这一数字将达到5亿吨。每年5亿吨。这能填满多少个吉萨金字塔。所以对于城市来说,垃圾填埋场堆积如山,他们 需要找到解决 办法。让我很感兴趣的是,中国采取了垃圾焚烧的解决方案,不过这并不让我感到吃惊。 【音乐】 龙美诗 :我们在上一集中讨论了垃圾回收中存在的问题。中国的垃圾进口禁令已经让世界垃圾产业陷入危机。就像香港环保企业家道格·伍德林告诉我的那样…… 道格 :如果我们真的想解决海洋垃圾问题。 龙美诗: 我们需要研究垃圾焚烧发电的问题。 道格 :即使您在每个产品的底部都能看到一个三角形的回收标志,但事实上,世界90%的塑料未被回收利用。这意味着这些塑料本可以回收利用但却没有。世界上大多数国家都没有回收基础设施。 龙美诗: 那些没有被回收的垃圾会去哪里呢?据埃伦麦克阿瑟基金会估计,有40%被填埋了,还有三分之一最终会流入自然界 。对此,我们还有什 么其他解决办法吗?我问了尼古拉斯·塞梅利斯这个问题,他是全球废弃物发电技术方面的专家。他在哥伦比亚大学教书,家就住在学校附近。我拨通了他家的电话。首先,什么是垃圾焚烧发电? 塞梅利斯 :城市固体废弃物在经过所有可能的回收和堆肥处理之后,最终会剩下回收后的废弃物。这些废弃物至少占城市

समुद्री जीव प्लास्टिक क्यों खाते है?

ब्लू प्लैनेट II के बारे में हाल ही के एक इंटरव्यू में, डेविड एटेनबोरो ने एक दृश्य का वर्णन किया जिसमें एक एल्बेट्रोस अपने बच्चों को खाना खिलाने के लि ए घोंसले में आती है. उन्होंने कहा, "जानते हैं उसके मुंह से बाहर क्या आया? ना मछली, और ना स्क्विड- जो वो ज़्यादातर खाते हैं. बल्कि उसके मुंह से बाहर निकला प्लास्टिक." एटेनबोरो कहते हैं कि ये दिल को काफ़ी चोट पहुंचाने वाला और साथ ही बेहद अजीब था. एल्बेट्रोस अपने पसंदीदा शिकार के लिए कई हज़ार किलोमीटर लंबा सफ़र करती है. वह पानी से अपना शिकार बड़ी आसानी से पकड़ लेती है. ऐसे में इतने समझदार पक्षी का इतनी आसानी से मूर्ख बन जाना और शिकार के लिए इतना लंबा सफर तय करने के बाद मुंह में प्लास्टिक भर कर लाना समझ नहीं आता. तसल्ली की बात ये है कि ऐसा करने वालों में एल्बेट्रोस अके ली नहीं है. छोटे -छोटे जीवों से लेकर बड़ी व्हेल मछली तक समुद्री जीवों की लगभग 180 प्रजातियां प्लास्टिक खा रही हैंयहां तक की प्लास्टिक उन मछलियों के अंदर भी पाया गया है जिन्हें हम रोज खाते हैं. यही नहीं, हमारे पसंदीदा लॉबस्टर्स और मुसेल्स के अंदर भी

आरक्षित पदों पर भर्ती का पेंच क्या? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

विश्वविद्यालयों में आरक्षित पदों पर शिक्षकों की भर्ती का तरी क़ा क्या हो, इस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले महीने ही यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती रोक देने का आदेश दिया था. दरअसल, केंद्र ने ही सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के तरीक़े को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फ़ैसले को चुनौती दी है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विवेकानंद तिवारी ने इलाहाबाद कोर्ट में याचिका डाली कि विश्वविद्यालय को नहीं बल्कि इसके विभागों को इकाई मानकर आरक्षण दिया जाए. हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल 2017 को इस याचिका के पक्ष में फैस ला दिया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट गया, पर राहत नहीं मिली. यूजीसी ने 5 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फ़ैसले को लागू कर दिया और इसके बाद केंद्रीय और राज्यों के विश्वविद्यालयों में भर्ती शुरू भी हो गई. भर्तियों के बाद सामने आया कि इस नए नियम की वजह से दो-तिहाई पद अनारक्षित वर्ग को चले गए. ये मामला संसद में भी उठा और सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने तक सरकार ने यूजीसी को भर्तियां रोक देने का आदेश दिया. इलाह